किशनगंज /कासिम अल कौसरी
कोचाधामन प्रखंड के अलता कमलपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 में ईदगाह में मिट्टी भराई में धांधली का आरोप स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगाया गया। स्थानीय ग्रामीण अफान यजदानी का कहना है कि मनरेगा द्वारा करवाए जा रहे कार्य में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती जा रही है । साथ ही मनरेगा के तहत करवाए जा रहे निर्माण में जेसीबी के जरिए मिट्टी कटवाया जा रहा है। जबकि नियमानुसार मिट्टी की कटाई मजदूर के द्वारा की जानी चाहिए ।वह इस पूरे मामले को लेकर अफान यजदानी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की गई है ।
जिला पदाधिकारी को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है की ईद गाह जैसे धार्मिक और पवित्र स्थल में मिट्टी भराई के लिए पांच लाख रुपए आवंटित किया गया था लेकिन मिट्टी भराई के बिना ही राशि की निकासी कर ली गई साथ ही एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम से पशु सेड निर्माण के नाम पर राशि निकाल ली गई ।वही उन्होंने काम किए बगैर ही कई अन्य योजनाओं की राशि निकाल लिए जाने की शिकायत करते हुए जिला पदाधिकारी से कारवाई की मांग की है ।
आवेदन कर्ता का कहना है कि मिट्टी कटाई जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है वही प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है । जिसकी वजह से निर्माण और सवाल खड़े हो रहे हैं वह इस पूरे मामले पर वार्ड सदस्य असगर अली का कहना है जो भी कार्य हो रहा है वह नियम के अनुरूप करवाया जा रहा है और एक-दो दिन में बोर्ड लगवा दिया जाएगा ,साथ ही उन्होंने मशीन से मिट्टी धुलाई और कटाई के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है ।