डीआरआई की टीम ने व्यवसाई के आवास पर मारा छापा,बहादुरगंज में दस सदस्यीय टीम ने मारा छापा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवाददाता

जिले के बहादुरगंज में गुरुवार को डीआरआई की टीम ने एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां पर छापेमारी की ।बता दें कि पटना से पहुंची 10 सदस्यीय टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान व्यवसाई के घर के सामने मुहल्ले वासियों की भारी भीड़ जुट गई।बताया जाता है की व्यवसाई नारायण बोसाक के आवास पर करीब 4 घंटे तक डीआरआई के अधिकारी मौजूद रहे ।इस दौरान तरह तरह की चर्चाएं बाहर होती रही। इस छापेमारी में अधिकारियो के हाथ कुछ लगा या खाली हाथ ही वापस होना पड़ा इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा नही दी गई।






स्थानीय लोगो के मुताबिक स्वर्ण व्यवसाई नारायण बोसाक बंधकी वगैरह का भी काम करते है ।छापेमारी के दौरान अधिकारियो ने किसी को भी बाहर से ना तो अंदर जाने दिया और न ही अंदर से किसी को बाहर आने दिया ।छापेमारी के बाद मीडिया कर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब अधिकारियो ने नही दिया ।वही गृह स्वामी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई ।लेकिन गृह स्वामी द्वारा भी कोई जवाब नही दिया गया है ।ऐसे में इस छापेमारी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और चर्चाओं का बाजार गर्म है ।वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा ।




डीआरआई की टीम ने व्यवसाई के आवास पर मारा छापा,बहादुरगंज में दस सदस्यीय टीम ने मारा छापा