किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन थाना क्षेत्र के डेरामारी के समीप दवा कारोबारी के कर्मी से 87 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने घटना से महज पांच घंटे के भीतर लूट की रकम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोचाधामन थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बुधवार देर शाम सूचना मिली कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के गुआलडांगी डेरामारी में दवा कारोबारी के कलेक्शन ऐजेंट कुमुद झा से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित विभिन्न स्थानों से बकाया राशि वसूल कर ऑटो से किशनगंज वापस आ रहे थे। इसी क्रम में डेरामारी के समीप ऑटो सवार एक व्यक्ति के द्वारा अपने चप्पल को सड़क पर गिरा कर चालक से टेम्पू रोकने को कहा। चालक ने जैसे ही ऑटो रोका सवार तीन बदमाश नीचे उतरा और कुमुद झा से रुपये भरा बैग छीनने लगा। इसी दौरान तीन बाईक पर सवार छः बदमाश भी मौके पर पहुंच गया और कुमुद झा के साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच एक बदमाश बैग छीनकर मकई के खेत के तरफ भाग गया।
कुमुद झा के द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। इस बीच बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से अपनी तीनों बाईक सड़क पर ही छोड़ दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही कोचाधामन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं एसपी इनामुल हक मेगनू ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। टीम ने मकई के खेत की घेराबंदी करते हुए तलाशी तेज कर दी। तलाशी के क्रम में एक बदमाश को बैग के साथ मकई के खेत में लेटा हुआ पकड़ा गया। गिरफ्तार सरफराज के पास से बैग में रखे रूपये, चेक, मनी रसीद एवं अन्य कई दस्तावेज बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान सरफराज ने बताया कि उसके गिरोह के द्वारा एक सप्ताह से रेकी की जा रही थी। रेकी के पश्चात बंगाल के कानकी निवासी शम्स रजा के घर पर लूट योजना बनाई गयी। एक बाईक पर सवार दो बदमाश विशनपुर बाजार, दूसरे बाईक पर सवार दो बदमाश एलआरपी चौक एवं तीसरे बाईक पर सवार दो व्यक्ति कन्हैयाबाड़ी में ऑटो का इंतजार करने लगे। इसी क्रम में गुआलडांगी डेरामारी के पास जैसे ही ऑटो पहुँची, पूर्व से बनायी गयी योजनानुसार सभी अपराधकर्मी पहुँचकर लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बंगाल निवासी शम्स रजा, शोयब आलम, साबिर हुसैन, आरिफ हुसैन के साथ साथ किशनगंज निवासी
आदिल, लहरा चौक निवासी आसिफ अली, पुर्णिया निवासी मो.वारिश, कोचाधामन निवासी और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने किशनगंज सहित पश्चिम बंगाल के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मामले को लेकर कुमुद झा के फर्द ब्यान के आधार पर कोचाधामन थाना में कांड संख्या 137/22 दर्ज किया गया है। घटना में लूटी गयी 87,092 रुपये के साथ सभी कागजातों को बरामद कर लिया गया है। उक्त कांड को त्वरित विचारण कराते हुए सभी अभियुक्तों को सजा दिलाई जायेगी। इस एसआईटी टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह,पौआखाली थानाध्यक्ष आरीज एहकाम बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, धनपुरा ओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह, टाउन थाना में तैनात एस आई रामलाल भारती, प्रशिक्षु एस आई कुणाल कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।