टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के खाड़ी बस्ती गांव के निकट मक्के के खेत में किसानों ने तीन तेंदुए के बच्चे को देखा जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में शोर-शराबा करने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रामीणों द्वारा तीनों तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित खाड़ी बस्ती गांव लाया गया। बताते चलें कि आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़ा तेंदुआ आस पास होने का भी अनुमान है।
क्योंकि तीन तेंदुए के बच्चे को छोड़कर आस पास में हीं कहीं घूम रही होगी। इसलिए आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द तेंदुए के बच्चे को ले जाया जाए। ग्रामीणों का अनुमान है कि आसपास तेंदुए बच्चे की मां भटक सकती है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहूंच तेंदुआ के तरह दिख रहे बच्चे को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात में जुटी है।प्रशिक्षु दरोगा धन जी ने बताया कि तहकीकात के बाद हीं बताया जा सकता है कि यह किसका बच्चा है।