गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो स्थानीय लाइनर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपए की चोरी करने के दौरान दबोचा गया था बंगाल का बदमाश

किशनगंज /सागर चन्द्रा

संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी करने मामले में पुलिस ने दो स्थानीय लाइनर को गिरफ्तार किया है। लाइन गाड़ीवान मोहल्ला निवासी मो.अकबर पिता मो.करीम और अहिल रजा पिता नूर आलम फाटापुकुर गैंग के संपर्क में था और लूट व छिनतई की कई घटनाओं में शामिल था। फाटापुकुर गैंग दोनों स्थानीय लाइनर के सहयोग से वारदात को अंजाम दे रहा था। इनकी मुख्य भूमिका बैंक से मोटी रकम की निकासी करने वाले की जानकारी गैंग के सदस्यों को देने की थी।






अकबर और अहिल के द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद फाटापुकुर गैंग का सदस्य व्यक्ति विशेष का पीछा करता था और मौका देखकर रुपये छीनकर फरार हो जाता था। संवेदक से 3.4 लाख चोरी मामले में भी दोनों ने लाईनर की भूमिका निभाई थी। शनिवार शाम पुलिस ने रूईधासा मैदान के समीप छापेमारी कर अहिल रजा को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अकबर पुलिस को चकमा देकर फरार होने लगा।

लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे खगड़ा से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों लाईनर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस मौके से फरार एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताते चलें कि गत शुक्रवार को धर्मशाला रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक संवेदक की कार से 3 लाख 40 हजार रुपये चोरी कर फरार हो रहे रूपक को लोगों ने पुलिस की मदद से दबोच लिया था।






गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो स्थानीय लाइनर को किया गिरफ्तार