उत्पाद विभाग द्वारा निजी नर्सिंग होम में चलाया गया तलाशी अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

कैलाश चौक स्थित तौहीद नर्सिंग होम से शराब बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग की टीम भी हरकत में आ गई है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के कई नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। शहर के हलीमचौक, लहरा चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित नर्सिंग होम का टीम ने कोना कोना छान मारा।






लेकिन कहीं से भी शराब की बरामदगी नहीं हो सकी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की तलाश में निजी नर्सिंग होम में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नर्सिंग होम संचालक और कर्मियों को कड़ी हिदायत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शराब की बरामदगी होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।









उत्पाद विभाग द्वारा निजी नर्सिंग होम में चलाया गया तलाशी अभियान