कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर प्रखंड में स्थित जगदहवा डैम में रविवार को पिकनिक मनाने गए तीन युवक जलाशय में नहाने के दौरान डूबने लगे इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना के डुमरैठ गांव निवासी जुवैद खान के पुत्र युसूफ खान की डूबने से मौत हो गई जबकि उसी गांव के हाशमी खान और अब्दुल की हालत गंभीर बताई जा रही है जलाशय में डूबने से एक की मौत और दो लोगों की हालत गंभीर होने की स्थिति में भभुआ सदर से राजद विधायक भरत बिंद भी सदर अस्पताल भभुआ पहुंच कर घटना से अवगत हुए। बताया जाता है कि हाशिम खान की हालत बेहद गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया।
Post Views: 142