किशनगंज/रणविजय
जिले में लगातार तेज आँधी और बारिश के प्रकोप से इनदिनों नगर से लेकर गाँव तक की विद्युत आपूर्ति चरमरा सी गई है। बात किशनगंज मुख्यालय की करें या फिर ठाकुरगंज पौआखाली दिघलबैंक बहादुरगंज टेढ़ागाछ की, सभी स्थानों में तेज आँधी और बारिश ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को फिलहाल बदहाल कर रखा है। आए दिन बिजली के खंभे गिरने से, बिजली तारों के टूटकर गिरने से, इंस्युलेटर ब्लास्ट होने से कहीं 33 केवीए ब्रेकडाउन तो कहीं 11 केवीए ब्रेकडाउन की समस्या उत्पन्न हो रही है।
जिस वजह अक्सर ही बिजली की आपूर्ति घंटो घण्टे तक बाधित रहने लगी है। उधर घंटों घण्टे तक आपूर्ति बाधित रहने से विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी भी लगातार बढ़ी हुई है। खासकर बिजली संयंत्र के सहारे आजीविका चलाने वाले लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है तथा ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को रात्रि समय अँधेरे में वक्त गुजरना पड़ रहा है।
अँधेरे में चोर उचक्कों के अलावे बरसात के कारण विषैले कीट मकोड़े उड़कर घर बरामदे में चले आते हैं और सर्प आदि भी जमीन की सतह पर रेंगते रहते हैं जो अँधेरे में दिखाई नही देते हैं जिसके डसने के खतरे को लेकर लोगों में एक डर सा बना रहता है। वहीं खेत खलिहानों में भी बिजली के तार टूटकर गिरे रहने से खेतों में काम करने वाले किसान मजदूरों को विद्युत स्पर्शाघात का भी डर सताते लगा है। उधर जिले में आए दिन आँधी और भारी बारिश से बिजली विभाग को हो रही क्षति से विभाग भी परेशानी में है। उपलब्ध साधन संसाधनों के बदौलत विद्युत विभाग डैमेज कंट्रोल को लेकर तत्पर नज़र आ रही है। दिन हो या रात जिले के सभी हिस्सों में नियमित आपूर्ति बहाल हेतु विभागीय अभियंता मानवबलों व अन्य मिस्त्रियों के सहारे सेवा प्रदान में लगे हुए हैं।