किशनगंज:महलाना गांव में घटित महिला की हत्या मामले में मृतिका की सास,ननद सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

महलाना गांव में घटित रूख्शा बेगम हत्याकांड मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो महिला सहित तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अंजरी खातून मृतका की सास और साबरी खातून ननद बताई जाती है। जबकि मलहाना गांव निवासी मो.आलम रिश्ते में मृतका का फुफिया ससुर बताया जाता है। आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को सभी आरोपियों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया।






जांच में फिट पाये जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि गत 15 मार्च को टाउन थाना क्षेत्र के पतलवा महलाना गांव के समीप बांस झाड़ में 25 वर्षीय रूख्शा बेगम पति मो.यतीम का शव बरामद किया गया था। तीन दिनों से गायब रूख्शा की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतका के भाई की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में पति सहित अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






किशनगंज:महलाना गांव में घटित महिला की हत्या मामले में मृतिका की सास,ननद सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार