कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सेहत केंद्र कैमूर द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया @75 कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण जिला स्तरीय एड्स विषय पर सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ के पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी बिहार सरकार द्वारा भेजी गए पुस्तके देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रथम स्थान पर रुचि कुमारी ,द्वितीय स्थान पर अनामिका कुमारी और वंशिका कुमारी, तृतीय पर शुभनम सिंघम मेहता को पुस्तक प्रभारी प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने प्रदान किया। तृतीय चरण की एड्स जागरूकता एक मिनट स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम कुमारी, द्वितीय स्थान पर रूचि कुमारी और तृतीय स्थान पर वारिशा क़ातिल को पुरस्कृत किया गया।पुस्तके उपकार प्रकाशन की सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व निखर एवम विकास, स्पोकन इंग्लिश, पत्र लेखन, बिहार इतिहास एवम संस्कृति एवम अन्य से सम्बंधित है। नोडल पदाधिकारी डॉ सीमा पटेल ने बताया कि प्रत्येक विजेता को 4 से 5 पुस्तके प्रदान की गई।