किशनगंज / संवादाता
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्री जयंत राज से उनके सरकारी आवास पर मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उचित समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिला अन्तर्गत पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के डोक नदी पर खड़खड़ी घाट पर पुल नहीं रहने के कारण दस पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय,प्रखंड मुख्यालय,डा कलाम कृषि कालेज सहित अन्य जगहों पर आवागमन में बहुत ही कठिनाई होती है।
जबकि डोक नदी के पूर्वी छोड़ पर T04 काला सिंघिया से मोहगर जीटीएसएनवाई सड़क एवं दामलबाड़ी से परलाबाड़ी, हल्दागांव होते हुए काला सिंघिया प्रधानमंत्री सड़क गुजरती है। जबकि नदी के पश्चिमी छोड़ से किशनगंज -ठाकुरगंज पथ गुजरती है। पिछले दिनों जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जिला पार्षद अंजुम आरा,डा इनामुल हक़, पैक्स अध्यक्ष जफीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि मुरसलीन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया था।
श्री आलम ने बताया कि मंत्री महोदय ने इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।इसके साथ ही पोठिया प्रखंड में डा कलाम कृषि कालेज के सामने महानन्दा नदी पर पुल निर्माण के संबंध में चर्चा की जिसकी मांग लगातार क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही है।साथ ही अमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमौर प्रखंड में अधुरे खाड़ी एवं रसैली घाट पुल का कार्य पूरा कर जल्द आवागमन चालू करवाने की मांग की।इस संबंध में जल संसाधन एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा स्थल का संयुक्त जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन मंगवाया गया है।जिस पर आगे की कारवाई चल रही है।