बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हुई तेज, बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

 पंजाब पुलिस द्वारा बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है। मालूम हो कि बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता सह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।वही तेजिंदर पाल बग्गा के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज़ किया है।दूसरी तरफ हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के उस वाहन को रोक लिया है जिसमे बग्गा को ले जाया जा रहा था। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओ ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल अराजकता फैला रहे है ।






बीजेपी नेताओ का कहना है कि पंजाब सरकार ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है ।बीजेपी नेता सह सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा की अरविंद तुम्हारे खेल का अंत बड़ा करूप होगा ।बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की पंजाब पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से बग्गा को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि बग्गा की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत है साथ ही कहा की बग्गा के पिता के साथ मारपीट की गई कि पंजाब में नशा तस्कर खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान की पुलिस दिल्ली में घूम रही है।उन्होंने कहा की आप हमें डरा धमका नहीं सकते और न ही मुंह बंद करा सकते हैं। श्री सिरसा ने कहा कि केजरीवाल एक खतरनाक व्यक्ति है और 1980 के रास्ते पर पंजाब के लोगों को लाने की कोशिश में जुटा हुआ है । उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है ।

गौरतलब हो की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीते दिनों सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद पंजाब में बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद आज सुबह करीब 6 बजे बग्गा को उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।






बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हुई तेज, बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने