अनजान फोन कॉल के बाद घर से निकले अधेड़ का सुबह बांस झाड़ में मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक अनजान फोन कॉल के बाद शनिवार शाम घर से बाहर निकले 65 वर्षीय अधेड़ का शव रविवार को घर से दूर स्थित बांसझाड़ से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया। मृतक की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के रतुआ मदरसा बस्ती वार्ड नंबर आठ निवासी मो.सफीउर्रहमान के रूप में की गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सफीउर्रहमान की हत्या जहर पिलाने के बाद गला घोंटकर कर दी गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पहाड़कट्टा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






वहीं मृतक के भतीजे अंसारूल ने बताया कि शनिवार शाम सफीउर्रहमान के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया था। इफ्तार के बाद वे घर से बाहर चले गए। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकाने पर उनकी तलाश की। लेकिन उन्हें ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। घटना के बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। रविवार अल सुबह सेहरी के बाद परिजन फिर एकबार उनकी तलाश में जुट गए। काफी तलाश के बाद घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित बांसझाड़ में उन्हें सफीउर्रहमान का शव मिला। उनके मुंह से झाग व कान से खून निकल रहा था। साथ ही गर्दन में एक गमछा लिपटा था। जबकि उनका एक चप्पल घटनास्थल से दूर पड़ा था। जिससे उनकी हत्या की आशंका प्रबल हो गई। हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। लेकिन पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच करने में जुट गई है।






सबसे ज्यादा पड़ गई