किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ अंचल में बुधवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद अनवर ने औचक रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भू अर्जन पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय में सीओ अजय चौधरी की उपस्थिति में दाखिल खारिज, परिमार्जन, ऑनलाइन एलपीसी, भू संबंधी अतिक्रमण वाद,अररिया टू गलगलिया रेलवे परियोजना में अधिकृत भूमि आदि की समीक्षा किया।
निरीक्षण के क्रम में पाये गये त्रुटि में जल्द सुधार करने समेत कई अहम निर्देश दिया। वहीं जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण में सभी पंजी संतोषप्रद पाया गया।मौके पर सीओ अजय चौधरी,राजस्व अधिकारी नजमुल हक,अंचल नाजिर अशोक मंडल,हल्का कर्मचारी कृष्ण मोहन राय,तारिक अनवर,धनंजय कुमार,अमीन अवधेश कुमार सहित अंचल कर्मी मौजूद थे।





Author: News Lemonchoose
Post Views: 174





























