कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के पवरा पहाड़ी पर विराजमान मां मुंडेश्वरी धाम में निशा पूजा के दौरान पूरी रात श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गौरतलब हो कि मां मुंडेश्वरी धाम में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी की निशा पूजन में शामिल होने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों को श्रद्धालु पहुंचे। चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां मुंडेश्वरी धाम में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। निशा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से पवरा पहाड़ी गुंजायमान हो गई। निशा पूजा के दौरान मां मुंडेश्वरी धाम में पूरी रात श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। निशा पूजा के दौरान मां मुंडेश्वरी का भव्य सिंगार किया गया था। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुंडेश्वरी धाम को आकर्षक लाइटों से सजाया गया। श्रद्धालु पूरी रात मां का जयघोष करते हुए दर्शन पूजन करते रहे।





























