किशनगंज /राजेश दुबे
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में आज राम नवमी के पावन मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लाखों की संख्या में महिला ,पुरुष ,युवक ,युवती,बच्चे ,बच्चियां शामिल हुए जिससे पूरा शहर राममय हो गया । जय श्री राम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा ।शोभा यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के द्वारा किया गया । बता दे कि शहर के रूईधासा मैदान से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा निकाली गई । जो की डे मार्केट,गांधी चौक, फलपट्टी,धर्मशाला रोड होते हुए भूतनाथ गौशाला पहुंच कर समाप्त हुआ।

शोभा यात्रा में शामिल झांकी रही आकर्षण का केंद्र
रामनवमी शोभा यात्रा में अलग अलग झांकियां सजाई गई थी जो की आकर्षण का केंद्र रही । भगवान राम, माता सीता ,भैया लक्ष्मण ,हनुमान जी, भगवान शिव,माता पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के वेशभूषा में झांकी शामिल थी जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।

देवी देवताओं के साथ सेल्फी लेते दिखे युवा
शोभायात्रा में देवी देवता की वेशभूषा में झांकी सजाई गई थी। देवी-देवताओं की झांकी का दर्शन कर लोग निहाल हो उठे।वही कई युवा इस दौरान सेल्फी लेते दिखे ।सेल्फी लेने के बाद उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं था।
वही डीजे की धुन पर युवक और युवती जमकर थिरके
शोभा यात्रा में दर्जनों डीजे शामिल थे और सभी पर भगवान राम और देश भक्ति के गीत बजाए जा रहे थे ।जिनकी धुन पर युवा पीढ़ी जम कर थिरकी ।गांधी चौक पर तीन घंटे तक जमावड़ा लगा रहा ।

दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओ ने दिखाया करतब
शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता भी शामिल हुई ।परमारागत भेष भूषा और हाथो में तलवार लिए कार्यकर्ताओ ने डे मार्केट,गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर खूब करतब दिखाया और वाहवाही बटोरा ।

शहर वासियों ने पेश किया गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल
रमजान का महीना चल रहा है बावजूद इसके बड़ी संख्या में मुस्लिम जनप्रतिनिधि भी रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हुए ।वही सौदागर पट्टी में मुस्लिम समाज के युवाओं ने शरबत पिलाने की व्यवस्था की थी ।मुस्लिम समाज के द्वारा किए गए शरबत की व्यवस्था की सभी लोग सराहना करते दिखे।
नागरिक एकता मंच शोभायात्रा के दौरान रहा सक्रिय
रामनवमी शोभा यात्रा में किसी तरह का कोई विघ्न उत्पन्न न हो उसके लिए नागरिक एकता मंच के सदस्य रूईधासा मैदान से लेकर शोभा यात्रा जिन जिन रास्तों से गुजरी उस चौक पर सक्रिय दिखे । नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन,पार्षद मो कलीम उद्दीन ,समसूजमा उर्फ पप्पू,चांद , मिक्की साहा,धनंजय जयसवाल,हरिराम अग्रवाल,अधिवक्ता शिशिर दास,अजीत दास सहित अन्य लोग विधि व्यवस्था संभाले हुए थे ।

सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम
इस मौके पर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे ।चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।वही गांधी चौक पर एसडीएम अमिताभ गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,थाना अध्यक्ष सतीश हिमांशु खुद मोर्चा संभाले रहे ।इस दौरान पुलिस बल के जवान पूरी तरह सक्रिय देखे गए।
शोभा यात्रा को सफल बनाने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बीते 15 दिनों से तैयारी चल रही थी । जिसमे विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी,बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,गणेश झा,संजय उपाध्याय,सुनील तिवारी, चिंटू त्रिपाठी,रोहित चौधरी , बादल कुमार ,अजय ठाकुर ,अमित मंडल ,अंकित कौशिक सहित आरएसएस,बजरंगदल,विश्व हिंदू परिषद,एबीवीपी , वीर शिवाजी सेना सहित अन्य संगठनों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया है ।

शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा संपन्न होने पर विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने शहर वासियों का आभार जताते हुए कहा की शहर वासियों ने जिस तरह से शोभायात्रा में सहयोग किया है उसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है और सभी शहर वासियों एवम प्रशासन का वो आभार व्यक्त करते हैं।


































