देवघर :त्रिकुट पहाड़ के रोपवे में रात भर फंसे 48 पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए वायु सेना, आर्मी, आईटीबीपी और स्थानीय युवकों ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है।गौरतलब हो कि रविवार की शाम चार बजे हुए हादसे के बाद अबतक 18 लोगों को केबिन से सुरक्षित निकाल लिया गया है।वही 30 लोग अभी भी फंसे हुए है।वही एक महिला के मौत की खबर है लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
राहत और बचाव कार्य में वायु सेना के साथ साथ स्थानीय लोगो के द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है ।रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है और दो से तीन घंटे में काम पूरा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच ट्रॉली से अभी तक 18 लोगो को निकाला गया हैं और सतर्कता पूर्वक रेस्क्यू के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने मीडिया को बताया की कुल 48 लोग फंसे हुए थे और अभी तक 18 लोगो को निकाला जा चुका है एवं शाम तक रेस्क्यू का कार्य पूरा हो जाएगा ।उन्होंने कहा की ऊंचाई होने की वजह से बचाव कार्य में परेशानी हो रही है ।लेकिन जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा ।
मालूम हो कि बिहार ,बंगाल और झारखंड के सभी पर्यटक है जो की त्रिकुट पहाड़ पर घूमने जा रहे थे उसी दौरान रोपवे का रोटर टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है ।


























