अररिया / अरुण कुमार
मिथिला पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 का 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए से छात्रों के मन में परीक्षा को लेकर व्याप्त भय और तनाव को दूर करने की कोशिश किया है ।कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं काफी उत्सुक होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

प्रधानमंत्री के एक-एक शब्द को ध्यान से सुन कर अपने आप में काफी संतुष्ट नजर आए कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्राओं में आर्य झा सुहानी अंजली इप्सिता महिमा राज मनाली दीपा श्री राज तनवीर रंजन जीवा कुमारी महिमा रक्षा बर्मा जिया दिव्यानी रितिका अमृतसर अभिनव आयुष नवनीत रोशन प्रत्यूष आलोक दास आर्यन जयसवाल इत्यादि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।शिक्षकों में मुख्यता मदन चटर्जी , मनोज कुमार झा ,संजीव झा ,यूके दास ,पंकज कुमार झा एवं हेडमिस्ट्रेस तिथि चटर्जी इत्यादि शिक्षक भी शामिल थे ।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों से बात करने पर छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर किया तथा सभी काफी संतुष्ट नजर आए और बताया कि परीक्षा के रूप में जो मन में तनाव था आज प्रधानमंत्री के द्वारा परीक्षा का प्रतीक गुरु मंत्र सुनकर सभी दूर हो गया है ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है और इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद बच्चों के अंदर परीक्षा के रूप के परीक्षा से संबंधित जो भी तनाव था वह खत्म हो जा चुका है ।

























