नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें परीक्षा का रिजल्ट
बिहार /डेस्क
बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जारी कर दिया है ।मालूम हो कि प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र सफल हुए जबकि सेकंड श्रेणी में 510411 बच्चे सफल हुए है ।वही तृतीय श्रेणी में 347637 बच्चो ने सफलता हासिल किया है।बता दे की औरंगाबाद की रामायणी राय ने 487 अंक हासिल कर बिहार में टॉप किया है।
वही नवादा के रजौली की सानिया कुमारी सेकंड टॉपर रही ।सानिया ने 486 अंक हासिल किया है । सानिया प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रजौली की छात्रा है ।वही मधुबनी के विवेक ठाकुर ने 485 अंक अर्जित किया और वो तीसरे स्थान पर रहे ।विवेक ठाकुर न्यू अपग्रेड हाई स्कूल मधुबनी के छात्र हैं । मालूम हो कि इस वर्ष 79.88% बच्चो ने सफलता हासिल किया है।
यहां देखे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
बिहार मैट्रिक का रिजल्ट यहां भी देख सकते है