देश : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 48% से अधिक की वृद्धि की गई दर्ज 

SHARE:

देश/डेस्क 

वित्त वर्ष 2021-22 में 16 मार्च तक 13,63,038.03 करोड़ रुपए प्रत्यक्ष कर का संग्रह किया गया है। वित्त मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में प्रत्यक्ष कर संग्रह 9,18,430.5 करोड़ रुपये था।बीते साल की तुलना में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 48.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। 

वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया कि कुल 13,63,038.3 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में निगम कर (सीआईटी) 7,19,035.0 करोड़ रुपये (रिफंड शुद्ध) और सुरक्षा लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) 6,40,588.3 करोड़ (रिफंड शुद्ध) शामिल है। जबकि लक्ष्य 11.08 लाख करोड़ रुपये (बीई) था और इसे संशोधित करते हुए 12.50 लाख करोड़ रुपये (आरई) निर्धारित किया गया था।

मालूम हो कि 6,62,896.3 करोड़ रुपये के अग्रिम कर के आंकड़े में निगम कर (सीआईटी) 4,84,451.8 करोड़ रुपये और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) 1,78,441.1 करोड़ रूपये शामिल हैं।मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इस धनराशि के बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि बैंकों से और जानकारी की प्रतीक्षा है।वहीं जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक1,87,325.9 करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए हैं।














सबसे ज्यादा पड़ गई