दो साल बाद लोगो ने हर्सोल्लास पूर्वक मनाई होली ,चारो और उड़ता दिखा गुलाल 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले में रंगों का पर्व होली बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें युवाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। रंगो के पर्व होली पर युवाओं व बच्चों ने नाच गाकर खुशी मनाई। युवाओं व बच्चों में अत्यधिक उत्साह दिखा।शहर के कई स्थानों पर समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसमें बूढ़े ,बच्चे,महिलाएं सभी शामिल हुए ।कई जगहों पर युवा कपड़ा फाड़ होली खेलते दिखे ।

बीते दो वर्षो से कोरोना के प्रतिबंधों के कारण लोग होली सही ढंग से नहीं मना पाए थे लेकिन इस बार सभी ने मिल जुल कर हर्सोल्लास पूर्वक त्योहार का आनंद लिया ।चौक चौराहे से लेकर गली मुहल्ले तक भोजपुरी और हिंदी होली गीत पर लोग थिरकते दिखे ।होली मनाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही और महिलाओं ने भी जम कर इस बार होली खेला ।वहीं पुलिस द्वारा होली को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान ना आए ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई