राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी मुजफ्फरपुर रवाना , डीएम ने दी शुभकामनाएं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 अंतर्गत राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता 2021-22 बालिका आयु वर्ग अंडर 14/17/19 का आयोजन मुजफ्फरपुर जिला में 26 फरवरी से 28 फरवरी 2022 को किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में किशनगंज जिला खेल दल (बैडमिंटन) बालिका सभी आयुवर्ग को शारीरिक शिक्षा(खेल)कार्यालय से विभाग द्वारा निर्धारित खेल पोशाक प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया।


जिलाधिकारी, किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ने अपने प्रेषित संदेश में खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया।


खिलाड़ियों को रवाना करते हुए उपाधीक्षक ,शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत,लगन और निरंतरता को जिस खिलाड़ी ने आत्मसात कर लिया उसे सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता।एक खिलाड़ी में इन गुणों के साथ-साथ धैर्य और अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी हैं।उन्होंने आशा प्रकट किया कि सारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।


विदित हो कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन दिसंबर माह में किया गया था।इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से चयन कर जिला खेल दल का गठन किया गया है। बैडमिंटन खेल विधा के प्रत्येक आयु वर्ग में 4 बालिकाओं को जिला खेल दल में भेजा गया है।

राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी मुजफ्फरपुर रवाना , डीएम ने दी शुभकामनाएं