पूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी दरम्यान खेत की पगडंडी से जाते हुए तीनों बालक कोशी धार के करीब पहुंच गया । कोशी में पानी अधिक हो जाने से पानी में अत्यधिक करंट हो गया है । तीनों बालक में में एक 12 वर्षीय रूपेश कुमार का फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।
इधर डूबने वाले बालक के भाई दिवेश कुमार एवं उसके मित्र हिमांशु कुमार वहां से शोर मचाते हुए गांव आया । डूबने की खबर सुनकर पूरा खेदलीचक गांव के लोग धीरे धीरे घटनास्थल पर पहुंचने लगे इधर समाजसेवी सह वार्ड पार्षद नीरज कुमार पासवान ने मीरगंज पुलिस प्रशासन को सूचना दिया, पुनि सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह बिना देरी किए घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से पानी में डूबे बालक की खोजबीन कराया।
गहरे पानी एवं आसपास फसल होने के कारण जब डूबे बालक का पता नहीं चला तो एसडीआरएफ की टीम बुलवाया गया । एसडीआरएफ की टीम ने दो नाव के सहारे डूबे बालक को ढूंढने में जुट गई । इधर घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में गम का माहौल छा गया । खबर लिखे जाने तक डूबे हुए बालक का कोई पता नहीं चल सका है।
