कैमूर :प्रधानाध्यापक के भतीजे के तिलकोत्सव मे जिले की कई हस्तियों ने किया शिरकत

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)

जिले के भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत पढ़ौती गाँव मे माध्यमिक विद्यालय दुल्हपुर के प्रधानाध्यापक के भतीजे के तिलकोत्सव मे जिले की कइ नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया. तिलकोत्सव मे पहुचे लोगों का श्री मिश्रा प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत किया गया.

बताते चलें कि कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गाँव मे माध्यमिक विद्यालय दुल्हपुर के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र मिश्रा के भतीजे अमन मिश्रा का 11 फरवरी को तिलकोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक श्री सत्येंद्र मिश्रा जी के द्वारा आने वाले सभी नाम चीन लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन बखुबी किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई