किशनगंज /प्रतिनिधि
इग्नू के जनवरी, 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीकरण की तिथि बढ़ा कर अब 10 फरवरी कर दी गई है। इसके पहले 31 जनवरी अंतिम तिथि थी। इस आशय की सूचना इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग ने दी है।
इग्नू एल एस सी – 86011, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि वैसे नियमित छात्र-छात्रा जो किसी कारण से किसी भी विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्र को 10 फरवरी तक मौका दिया गया है।
डॉ. प्रसाद ने कहा कि उनके इग्नू केन्द्र से छात्र हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति शास्त्र में एमए और एमकॉम कार्यक्रम में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। इसके अलावा स्नातक स्तर पर कला एवं वाणिज्य संकाय के प्रायः सभी विषयों मे स्नातक प्रतिष्ठा (ऑनर्स) एवं सीबीसीएस आधारित बीएजी एवं बीकॉमजी प्रोग्राम में छात्र ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनवरी, 2022 सत्र में यूजी के छात्र द्वितीय अथवा तृतीय वर्ष तथा पीजी के छात्र द्वितीय (फाइनल) वर्ष में पुनः पंजीकरण भी 10 फरवरी तक करा सकते हैं। एक पूर्ण सत्र की अवधि के बाद छात्र पुनः पंजीकरण के योग्य हो जाते हैं।
कैसे करें आवेदन :
समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि आवेदक को पहले इग्नू के एडमिशन वाले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके उपरांत बनाए गए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा। आवेदन पत्र भरते समय सारी वांछित जानकारियां देनी होगी। वांछित कागजातों की स्कैन कॉपी सबमिट करनी होगी। आवेदक इच्छित प्रोग्राम कोड और कोर्स कोड भी ध्यान से भरें। इसके बाद विहित शुल्क ऑनलाइन जमा करें। आवेदक अपना यूजर आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखें।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 154





























