गिरफ्तार गांजा तस्कर को एनसीबी पटना लेकर हुई रवाना,हो सकता है बड़ा खुलासा

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने कटिहार में छापेमारी कर गांजा तस्कर गिरोहों के मुख्य सरगना राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू को गिरफ्तार कर अपने साथ रिमांड में पटना ले गई है।जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार,कटिहार जिले के समेली प्रखंड के चांदपुर गांव का निवासी बताया जाता हैं।गिरफ्तार राजेश लंबे समय से गांजा तस्करी नेटवर्क का संचालन कर रहा था।इसका गांजा तस्करी का साम्राज्य सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा,मणिपुर, मेघालय असम सहित कई राज्यों से जुड़ा हुआ था।एनसीबी के अधिकारियों ने दबिश देकर इस नेटवर्क के सरगना को सोमवार को किशनगंज से दबोच लिया। 

गौरतलब है कि 10 नवंबर 2021 को किशनगंज टाउन थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर फरिंग गोला चेक पोस्ट के समीप एक ट्रक में छापेमारी कर ट्रक के अंदर बने ताहखाने से लगभग 600 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार तस्कर कटिहार निवासी मोती मोदी से पुलिस ने पुछताछ के क्रम में कई मास्टर माइंड के नामों के साथ साथ राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू के नाम का भी खुलासा किया था.साथ ही गांजा त्रिपुरा से तस्करी कर कटिहार ले जाने की बात कबूल की थी. जिसके बाद पुलिस ने किशनगंज टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया था कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इस केस को एनसीबी  ट्रांसफर कर उसे जांच का जिम्मा दिया गया था

जिसके बाद  एनसीबी ने जांच को तेजगति प्रारंभ किया और  तस्करी के अवैध धंधे में शामिल मुख्य सरगना  राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए एनसीबी की टीम कई दिनो से कटिहार और किशनगंज में केम्प कर रही थी .गिरफ्तार राजेश कुमार पंडित उर्फ राजू को टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के उपरांत किशनगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।न्यायालय ने एनसीबी के आग्रह पर पुछताछ के लिए गिरफ्तार सरगना को रिमांड पर दे दिया।एनसीबी के टीम मुख्य सरगना को लेकर पटना के लिए रवाना हो गए। एनसीबी रिमांड में लेकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी नेटवर्किंग को लेकर कई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
















सबसे ज्यादा पड़ गई