कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत निशान सिंह स्टेडियम बिल्कुल जर्जर स्थिति में है. जिससे आसपास के युवाओं को खेलकूद के लिए काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू के द्वारा कुदरा मे डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए लिखित आवेदन दिया गया था ।जिसके बाद कार्यक्रम के दौरान ही डिप्टी सीएम के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी को स्टेडियम के कायाकल्प के लिए निर्देश भी दिया गया था. इसके बावजूद भी कई महीना बीतने के बाद भी निशान सिंह स्टेडियम अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
बताते चलें कि आज के परिवेश में जहां खेलकूद के लिए सरकार के द्वारा काफी पहल किया जा रहा है ,युवा अपना हुनर दिखाकर अपने जिले और राज्य के साथ-साथ देश का नाम रौशन कर रहे हैं। इस परिवेश में यह स्टेडियम देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में है ।स्टेडियम के कायाकल्प हो जाने से क्षेत्र के युवाओं के लिए अभ्यास करने का एक बेहतर संसाधन मिल जाता जिससे युवा खेल जगत में अपना भविष्य सवार सकते हैं.
वही स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले युवक एवं युवतियों ने कहा कि हल्की भी बारिश होने के बाद स्टेडियम में पानी भर जाता है। क्योंकि सब जगह से पानी इसी स्टेडियम में ही आता है जिससे हम लोगों की प्रैक्टिस बंद हो जाती है. बारिश होने के बाद 10 से 15 दिन तक हम लोग प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं यदि प्रशासन के द्वारा इस पर पहल करते हुए मिट्टी भरवा दिया जाता तो चारों तरफ से आने वाले पानी से निजात मिल जाती और हम लोग लगातार प्रैक्टिस कर पाते.
वही प्रैक्टिस करने वाले युवक एवं युवतियों के द्वारा प्रशासन से मांग किया गया कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार करा दिया जाए जिससे इस स्टेडियम में कुदरा के अलावे भी 10 से 15 किलोमीटर दूर तक के बच्चे प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.और अपने प्रखंड तथा जिला के साथ ही साथ अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सके।