पटना /प्रतिनिधि
बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विशेष निगरानी इकाई की ताजा कार्रवाई वन विभाग के रेंज अफसर के खिलाफ हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष निगरानी की अलग अलग टीम पटना और नवादा में अखिलेश्वर प्रसाद के ठिकानों पर छापमारी की है और अभी तक जांच टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं.
बतातें चलें कि अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ विशेष निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है और माननीय न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद उनके पटना एवं नवादा समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की सुबह इस अफसर के पटना और नवादा स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश और गहने बरामद किए गए हैं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 220