बिहार :छात्रों के समर्थन में बिहार बंद,आरजेडी सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, बढ़ाई गई सुरक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में कथित धांधली पर बिहार में छात्र बेहद नाराज हैं. छात्रों के आंदोलन के बाद खान सर समेत पटना के कुछ टीचरों पर मुकदमे के विरोध में आज छात्रों ने बिहार बंद किया है. इस बंद को आरजेडी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. सुबह से कई शहरों से बंद की तस्वीरें आई हैं. कई जगहों पर आगजनी की घटना भी हुई. इस बीच खान सर का वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपील की है कि कोई छात्र इस बंद का हिस्सा ना बने और उनकी सभी मांगे मान ली गई हैं. सरकार ने छात्रों की मांग मान ली है फिर भी बंद हो रहा है.






मालूम हो कि पटना,मोतिहारी,हाजीपुर,समस्तीपुर,मधुबनी ,दरभंगा,सहरसा सहित अन्य जिलों में आरजेडी सहित तमाम विपक्षी दलो के कार्यकर्ता सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे है। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन का चक्का जाम कर दिया और प्रदर्शन कर रहे है ।वहीं बिहार बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है ।महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार एवं रेल मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 






बिहार :छात्रों के समर्थन में बिहार बंद,आरजेडी सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, बढ़ाई गई सुरक्षा