किशनगंज /इरफान
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कानापुर गाँव मे अचानक आग लगने से छः(6) घर जलकर राख हो गयी।स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो0 सागर की माने तो इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख हुई है।घर मे रखा फर्नीचर,सायकिल,बर्तन,व बेटी के शादी के लिए रखे नगदी व जेवरात व 5 बकरियों को आग ने अपने आगोश में समाकर राख कर दिया।घटना बुधवार देर रात की है।
स्थानीय युवाओं के द्वारा अथक प्रयास कर आग पर काबू पाई गई,परंतु तब तक घर मे रखे सामान जलकर राख हो चुकी थी।पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कानापुर गाँव के अलीमा खातून,मुसोमात सेहरुन निशा,मुसोमात गुलेसा खातून,मुसोमात जैनब,हलीमा खातून ओर मो0 अलीम का घर व घर मे रखे सामान पूरी तरह से राख हो चुका है।इस अगलगी में सेहरुन निशा के घर सामान सहित 5 बकरी की भी मौत आग में झुलस जाने से हो गयी।
वहीं मो0 अलीम की बेटी की शादी अगले महीने फरवरी में होने थी,जिसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी,सारे सामानों व जेवरातों की खरीदारी भी हो चुकी थी,सब जलकर राख हो गया।जिससे मो0 अलीम काफी ज्यादा रोते-बिलखते नजर आएं।उन्हें अब अपनी बेटी की शादी की चिंता खाए जा रही थी।क्योंकि सभी सामान जल जाने के बाद अब बेटी की शादी में काफी मुश्किलें आएगी।वहीं इस अगलगी को लेकर पोठिया सीओ निश्चल प्रेम ने कहा कि आपदा के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दी जाएगी।