किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर रविवार को प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मुहिम में बीडिओ गन्नौर पासवान बढ़ते कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए स्वयं सड़कों पर उतरे और करोना से बचाव को लेकर लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी। लोग बगैर मास्क के चौक चौराहों और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर घुमाते – फिरते दिखाई दिए उन लोगों
से जुर्माना उसूल किया गया। वाहनों को भी रोककर कोवीड 19 के नियमों को कड़ाई से पालन करने को कहा गया और जुर्माना वसूला गया। जिससे राहगीरों में हड़कंप का माहौल दिखाई दिया।
बिना मास्क वालों को सामान ना देने की दुकानदारों से अपील
अपील करने के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश राज्य एवं जिले में कोरोना संक्रमण की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सभी दुकानदारों से भी अपील की कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दें। स्वयं पहने और दूसरों को प्रेरित करें। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने कहा कि अभी दूसरे राज्यों में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। कुछ जगह पर फिर से लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है। टेढ़ागाछ में फिलहाल संक्रमित नहीं है लेकिन संक्रमितों की संख्या न आये, इसके लिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। जांच अभियान में मुख्य रुप से अंचलाधिकारी अजय चौधरी, बीडीओ गन्नौर पासवान ,राजस्व अधिकारी नजमुल हक एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।