किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना में आयोजित चौकीदारी परेड के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज एवम थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदार एवम दफादार को पुलिसिंग से जुड़े कार्यों की जानकारी दी।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ एनामुल हक मेगनु के निर्देशानुसार बहादुरगंज थाना परिसर में कार्यरत चौकीदारों एव दफ़ादारों की जनरल परेड का आयोजन किया गया।जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद ने चौकीदारों को छः महत्वपूर्ण जिम्मेदारियॉं विशेष रुप से दी है ।
जिसमें शराब पर पूर्ण प्रतिवंध के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान ,अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना ,बालू के अवैध खनन एवं इसकी रोकथाम के लिए थाना को सूचनाएं उपलब्ध कराना ,जमीनी विवाद पर सावधान रहना और इसकी सूचना थाना को देना , सांप्रदायिक ताकतों पर पैनी नजर रखते हुए इसकी सूचना थाना एवं पुलिस पदाधिकारियों को देना एवं जातिगत हिंसा की संभावनाओं पर बिल्कुल होशियार एवं खबरदार रहना ।
एस पी किशनगंज द्वारा सुझाये गये निर्देशों से थाना के सभी दफादार एवं चौकीदारों ने सहर्ष अपनी भागीदारी का आश्वासन दिया ।वहीं चौकीदारी परेड के दौरान ही सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज अमर प्रसाद ने उन्हें पुलिसिंग से जुड़े कार्यों को करने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश भी देते हुए उन्हें शारीरिक एवम मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहने की नसीहत दी है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 184






























