कैमूर:इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिले के 59 स्कूल कालेजों में कल से शुरू

SHARE:

कैमूर के 21,266 छात्रों ने परीक्षा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन,कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा जिले के 59 स्कूल कालेज में होगी। इस आशय का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है। संस्थान अपनी सुविधा के अनुरूप निर्धारित तिथि के अंदर परीक्षा का संचालन कराएंगे। इस कड़ी में जिले के हाई स्कूल और कालेजों के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रवेश पत्र भी जारी किया है। परीक्षा से जुड़ी सामग्रियों को शिक्षण संस्थानों को उपलब्ध कराया गया है।

बता दें कि कैमूर के 21,266 छात्र-छात्राओं ने इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।जिसमें विज्ञान संकाय के 5,832 कला संकाय के 14,324 और वाणिज्य संकाय के 1,068 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 10,670 छात्राओं ने जबकि 10,554 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए समिति के ओर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष 20 जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा। प्रायोगिक परीक्षा 2022 संचालित होने के क्रम में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612 – 2232227 और 2230051 संपर्क किया जा सकता है।

















सबसे ज्यादा पड़ गई