बिहार :नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, सियासत का बाजार गर्म

SHARE:

पटना :नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है. रश्मि वर्मा ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा है कि वे निजी कारणों से अपने विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं. हालाँकि निजी कारणों पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बता दे कि 2014 में वो जदयू से भाजपा में शामिल हुई थी।

जिसके बाद उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल किया था ।लेकिन 2015 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। वहीं 2020 में बीजेपी द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था और वो चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी । इस्तीफा के पीछे के कारणों का अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है ।उनके इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासत का बाजार पूरी तरह गर्म हो चुका है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।











सबसे ज्यादा पड़ गई