बिहार :कैमूर पहुचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, शराब बंदी व अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

पटना एसएसपी से प्रमोशन के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने योगदान के बाद पहली बार कैमूर पहुँचे .जहा कैमूर जिले के एसपी राकेश कुमार,भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी,मोहनियां डीएसपी फैज अहमद ,सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. सबसे पहले जिला समाहरणालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी कार्यालय पहुँच कर घण्टो समीक्षा बैठक किया . बिहार में शराब बंदी को लेकर सरकार के साथ पुलिस भी सख्त है,साथ ही जिले में अपराध कंट्रोल पर भी चर्चा हुई .

बता दे कि शाहाबाद क्षेत्र के दो जिले कैमूर बक्सर उत्तर प्रदेश से सीमावर्ती जिला है जहाँ पुलिस के लिए बड़ी चैलेंजिंग है क्यों कि उत्तर प्रदेश में शराब चालू है तो वही बिहार में बंद जिसके शराब तस्कर लगातार शराब को बिहार में खपाने में जुटे हुए हैं. डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि औपचारिक बैठक थी जिसमे शराब बंदी और अपराध नियंत्रण पर चर्चा हुई साथ ही पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बंध पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस से जो उम्मीद पब्लिक को होती है उसमें हम खरा उतरेंगे ,लोगो के शिकायत का तत्काल निवारण होगा.




बता दे की आईपीएस बनने के बाद 2005-6 में भभुआ में पहली पोस्टिंग कैमूर एएसपी में हुई थी ।इसलिए कैमूर के भगौलिक ग्राफ के बारे में पहले से ही अवगत है. शराब बंदी और अपराध से सख्ती से निपटने का वादा किया भी किया है.














बिहार :कैमूर पहुचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, शराब बंदी व अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता