नवादा/ रामजी प्रसाद एवं अरविंद कुमार
काशीचक प्रखंड क्षेत्र के धानपुर ग्राम निवासी , वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी बटोरन सिंह का निधन हो गया । वे काफी समय से बीमार चल रहे थे । गुरुवार की देर शाम अपने पैतृक निवास पर उन्होंने अन्तिम साँस ली । उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई । बटोरन बाबू नवादा जिला के अंतिम जीवित बचे स्वतंत्रता सेनानी थे ।उनके निधन से मर्माहत ज्येष्ठ पुत्र अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि बाबूजी के रहते धानपुर गाँव की एक अलग पहचान थी । स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार के प्रतिनिधि उन्हें घर आकर सम्मानित किया करते थे । वे वर्ष 1971 से 1978 तक ग्राम पंचायत सुभानपुर के सरपंच भी रहे थे । वे आजीवन खादी के वस्त्र ही पहना करते थे । मृदुभाषी स्वभाव के बाबूजी बच्चे , बूढ़े और जवान सभी के प्रिय थे ।
उनके निधन की खबर सुनकर काँग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह , स्थानीय विधायिका अरुणा देवी , बीडीओ रवि जी , थानाध्यक्ष राजकुमार , जिला पार्षद सुनैना देवी , मुखिया ब्रजशेखर सिंह , सरपंच सुबोध कुमार , पंचायत समिति सदस्य शंकर कुमार पाल , प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह , काँग्रेस जिला महासचिव अंजनी कुमार पप्पू , शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा उर्फ बौआजी समेत सैकड़ों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये ।
शुक्रवार को गंगा नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । पुत्र उपेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी ।
Post Views: 176