फारबिसगंज /विपुल विश्वास
फारबिसगंज अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। सुरेश पासवान प्रमुख तो हसीबुर रहमान उप प्रमुख पद पर विजयी घोषित हुए। निर्वाची पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने पहले सभी सदस्यों को शपथ दिलाया फिर प्रमाण पत्र दिये । 45 सदस्यों में जहां 25 मत प्रमुख को तो 23 वोट उपप्रमुख के खाते में गए।
प्रेक्षक के रूप में डीडीसी मनोज कुमार रहें। 45 पंचायत समिति सदस्य वाले इस चुनाव में सबसे पहले सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शराबबंदी के पक्ष में संकल्प दिलाया गया। उसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सुरेश पासवान एवं ओम प्रकाश पासवान के बीच चुनाव मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

जिसमें सुरेश को 45 में 25 वोट मिले जबकि ओम प्रकाश को 20 मत मिले। उप प्रमुख के चुनाव में हसीबुर रहमान एवं ज्योति मिश्रा आमने-सामने हुए जिसमें कुल 45 मतों में 23 मत हसीब के खाते में एवं 22 मत ज्योति के खाते में गया। दोनों ही निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने के बाद प्रमाण पत्र सौंपा गया।पूरे चुनाव एवं मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियो ग्राफी किए गए एवं निर्वाचन आयोग को पूरी जानकारी देते हुए मार्गदर्शन लेने के बाद इसे अंजाम दिया गया।
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, 45 पंचायत समिति सदस्य वाले फारबिसगंज प्रखंड में प्रमुख पद पर सुरेश पासवान निर्वाचित घोषित की गई हैं जिन्हें 45 में 25 मत प्राप्त हुआ जबकि पराजित प्रत्याशी ओमप्रकाश पासवान को 20 मत प्राप्त हुए। वहीं उप प्रमुख पद पर हसीबुर्रहमान को 23 मत प्राप्त हुआ जबकि ज्योति मिश्रा को 22 मत मिले। चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थें। फारबिसगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
Post Views: 153