- मेगा कैंप के माध्यम से जिलेभर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें
- संक्रमण से बचने के लिये सभी का टीकाकरण जरूरी : डीएम ने की अपील
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के उद्देश्य से एक बार फिर आज जिले में टीकाकरण का महाअभियान चलाकर लोगों को टीका लगाया जाएगा। तमाम प्रयासों के बावजूद अभी भी जिले के कई इलाके टीकाकरण के मामले पिछड़े हैं। जागरूकता की कमी सहित अन्य कई वजहों इन इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों में दिलचस्पी का अभाव है। लिहाजा टीका के आच्छादन मामले में ये इलाके कमतर साबित हो रहे हैं। जिले के चिह्नित उन इलाको में जहा ज्यादा लोगो ने टिका लेने से इंकार किया था वहा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की निर्देशानुसार अगुआई में इन इलाकों में लोगो को जिला कार्यक्रम समन्वयक विस्वजित कुमार , केयर के सदश्य , यूनिसेफ , के द्वारा सभी प्रखंड में जागरूकता अभियान के मदद से टिका के महत्व को समझया गया है साथ ही इसी स्थान में विशेष अभियान का संचालन किया जाना है।
वही महाअभियान के लिए जिलों को वैक्सीन की खेप प्राप्त होने पर सभी केंद्रों पर कोरोना का टीका, इंजेक्शन सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा दी गई है। लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला स्वास्थ समिति द्वारा जिले में कुल 179 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए लगभग ढाई हजार स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से ही टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वही संभावित ओमिक्रोम एवं तीसरी लहर को देखते हुए राज्य स्वास्थ समिति, बिहार अधिक से अधिक लोगों को टीका करने में जुटा हुआ है। इसको लेकर कई बार महाअभियान भी चलाए गए हैं जिसमें जिला को काफी सफलता मिली है। कोरोना का महाअभियान को लेकर जिला स्वास्थ समिति ने तैयारी पूरी कर ली है।
टीकाकरण से वंचित लोग जरूर लें टीका: जिलाधिकारी
आज होने वाले कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा महाअभियान को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में कुल 179 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस महाअभियान में पहले और दूसरे डोज के लिए 126697 लक्ष्य के आलोक में टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए अलग-अलग सत्र निर्धारित किए गए हैं। जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं कराया है वे लोग टीकाकरण जरूर करवा लें। खासकर वैसे लोग जो टीकाकरण से वंचित है और चुनावी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं उन्हें टीकाकरण जरूर करवा लेना चाहिए। आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये जागरूक व प्रेरित करेंगे। इस दौरान ऑन स्पॉट टीकाकरण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम होंगे। ताकि लाभुकों का टीकाकरण भी किया जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ धर्मगुरु व क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया गया है।

























