बिहार में खुले में नमाज पर वैन की मांग पर बिफरे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,कहा बिहार की आवाम इन नफरत के सौदागरों को कभी आगे बढ़ने नहीं देगी 

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान ने बिहार में भी खुले में नमाज पर वैन लगाने की मांग करने वाले भाजपा विधायको पर बिफरते हुए कहा की मेरा विश्वास है कि मंदिरो में जाने वाले हिन्दू ,मंदिर नही जाने वाले हिन्दुओ से अच्छे है, वहीं मस्जिद जाने वाले मुसलमान मस्जिद नही जाने वाले मुसलमानो से बेहतर है। उन्होने पूछा कि खुले में नमाज पढ़ने पा रोक लगाने वाले अगर कोई पूजा करने और विसर्जन के लिए जा रहा तो क्या उसपर वैन लगाएंगे,यकीनन नही लगाएंगे।






गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बाचौल ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से खुले में नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी ।जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि बिहार की अवाम इन नफरत के सौदागरों को कभी आगे बढ़ने नही देगी। श्री ईमान ने कहा हरियाणा में जो कुछ भी हुआ है हरियाणा में उससे भारत की सेकुलर मर्यादा को ठेस पहुंचा है ।उन्होंने कहा नमाज पढ़ना, पूजा करना एक पवित्र कार्य है ।हिन्दुओं के घरों में नमाज पढ़ना ,मुसलमानों के घर में पूजा करना ,प्यास लगे तो एक दूसरे के यहां पानी पीना ,बीमार पड़े तो एक दूसरे का सहयोग करना ये हमारे बुजुर्गो की रीत रही है ।

श्री ईमान ने कहा नमाज को निशाना बना कर उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए सारे उन्माद को हवा देना इनकी फितरत है । श्री ईमान ने कहा देश में महंगाई ,बेरोजगारी बढ़ी हुई है और बीजेपी नहीं चाहती इन मुद्दों पर चर्चा हो इसलिए मजहबी उन्माद फैलाकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है ताकि लोग जरूरी मुद्दों पर चर्चा ना करे ।उन्होने कहा बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती रही है इसलिए ये उनका राजनैतिक हटकंडा है ।

उन्होंने कहा कि सेकुलर भारत इसी का नाम है कि सब की आस्था का सम्मान करो । वहीं उन्होने शराब बंदी पर कहा कि वह नीतीश कुमार के इस फैसले की कद्र करते है औऱ सीएम नीतीश कुमार को शराब बंदी को सफल बनाने के लिए अनोखा सुझाव देते हुए कहा कि हर महीने सभी ऑफिसर के ब्लड सैंपल ले।






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

सबसे ज्यादा पड़ गई