सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) का किया गया सफलतापूर्वक परीक्षण

SHARE:

देश /डेस्क

ओडिशा में बालासोर के तट से लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा हथियार प्रणाली विकसित की जा रही है।


रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को बताया कि बालासोर तट पर लंबी रेंज के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया गया है। डीआरडीओ द्वारा बताया गया कि इस सिस्टम को पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। जो भारतीय नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी करेगी।

डीआरडीओ का कहना है कि सिस्टम को टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं अधिक एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। टॉरपीडो सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है, जिसमें पनडुब्‍बी को नष्‍ट करने की ताकत है।














सबसे ज्यादा पड़ गई