नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
दस वर्षीय बच्चे को उल्टा लटका कर पिटाई करने के आरोपी विपिन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की बीते 29 नवंबर को बिस्कुट चोरी करने के आरोप में बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई थी ।जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी हुई थी ।जिसके बाद अब पुलिस को सफलता मिली है।
आरोपी ने बच्चे को मुक्त करने के बदले में ₹50000 की मांग भी परिजनों से की थी। परिजन रुपया देने में असमर्थ रहे ,जिसके बाद बच्चे की पिटाई की गई। इसकी भनक वारिस अलीगंज थाना प्रभारी पवन कुमार को लगी और उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस बल भेजा पुलिस को देखते ही पिटाई करने वाला विपिन सिंह फरार हो गया था ।पुलिस घटना के बाद से ही उसके तलाश में जुटी हुई थी ।जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है ।

























