दुर्घटना ग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद
सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य लोगों के पार्थिव शरीर को शाम तक लाया जाएगा दिल्ली
देश /डेस्क
हेलीकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सभा में जानकारी देते हुए हादसे पर कमेटी गठित करने की बात कही है ।उन्होंने राज्य सभा में घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि श्री रावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे।उन्होंने कहा कि वायु सेना के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर कल 11:48 AM बजे सुलूर एयर बेस से अपनी उड़ान भरी और इसे 12:15 बजे वेलिंग्टन लैंड करना था।
लेकिन सुलूर एयर बेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12:08 बजे अपना संपर्क खो दिया ।श्री सिंह ने कहा कि घटना की जांच के लिए एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है । श्री सिंह ने कहा कि आज शाम तक सभी शहीदों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा और कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने नीलगिरी के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दे की हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल से Mi-17V5 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया गया है ।जिसके बाद हादसा क्यों और कैसे हुआ इसकी जानकारी जल्द ही सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
Post Views: 147