सरकार द्वारा निर्गत राशि को पंचायत के विकास कार्य में लगाना मेरा लक्ष्य -गुलाम जफर

SHARE:

किशनगंज /इरफान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के परिणाम घोषित होते ही पोठिया प्रखण्ड के 22 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य पदों के उम्मीदवारों के घर कहीं खुशी तो कही गम का माहौल देखने को मिल रहा हैl जहां प्रखण्ड के सबसे अधिक नौकट्टा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया फातेमा खातुन ने 2010 वोटों से विजय प्राप्त किया एंव सबसे कम पनासी पंचायत के नवेद आलम ने मात्र 3 वोटों से जीते,वही मिर्जापुर पंचायत के नव निर्वाचित समिति सदस्य लक्ष्मी टुडू सबसे अधिक 1725 वोटों से कामयाब हुए एंव सबसे कम कोलथा पंचायत के समिति सदस्य शब्बेनुर बेगम सिर्फ 5 वोटों से जीत अपने नाम किया है।

आपको बताते चले कि पोठिया प्रखण्ड के दामलबाड़ी पंचायत इस बार की चुनाव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था, क्योंकि यहां से मुखिया पद के लिए कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन के भाई अबसारुल हुसैन की पत्नी रेजिना अख्तर चुनावी मैदान में उम्मीदवार थी, जहां से ए आई एम जिला सचिव गुलाम मुकतदा के भाई गुलाम ज़फ़र ने 2072 वोट प्राप्त किया और 215 वोटों से जीते।जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुदस्सर “बिट्टू ” ने 1857 वोट हासिल कर विधायक के भाई अबसार की पत्नी रेजिना अख्तर को 338 वोटों से पीछे रखकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिससे पंचायत में हलचल मच गया है, वही रेजिना अख्तर 1519 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। पुर्व मुखिया अंजुम आरा बेगम पति निजामुद्दीन सिर्फ 116 वोटों पर ही सिमट गई।जीत के बाद गुलाम जफर ने कहा कि पंचायत के विकास हेतु सरकार द्वारा जो राशि उपलब्ध करवाया जाएगा उसे शत प्रतिशत खर्च करके पंचायत का विकास करवाया जाएगा ।पंचायत का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई