डीएम एवं अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
मतदान करने में महिलाएं रही अव्वल ,75.52% महिलाओं ने किया मतदान
किशनगंज /पोठिया
बिहार पंचायत के 9 वे चरण में आज किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने उत्साहित होकर मताधिकार का प्रयोग किया ।सुबह से ही मतदान केंद्रो पर मतदातओं की भीड़ मतदान करने के लिए उमड़ पड़ी। मालूम हो कि प्रखंड के 22 पंचायतों में 309 मतदान केंद्र बनाए गए थे।प्रखंड में कुल 70.49% प्रतिशत लगभग मतदान हुआ है । जिसमें 75.52% महिलाओं ने जबकि 65.46% पुरुषों ने मतदान किया है।हालाकि कई मतदान केंद्रो पर देर शाम तक मतदाता कतार में लगे हुए दिखे जिसकी वजह से कुछ प्रतिशत और बढ़ सकता है ।

वहीं डीएम डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा पोठिया प्रखंड के टिपिझारी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालूचोक,वहीं नवकट्टा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डोंगरा(बूथ संख्या 137)तथा अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त भी कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम ने विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का औचक निरीक्षण भी किया।उन्होंने कतार में मत देने हेतु खड़े मतदाताओं से फीडबैक भी लिया।मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया गया।डीएम ने मतदान संख्या 150 का निरीक्षण किया।यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था।लोगो को पूरे उत्साह और उत्सवी माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। जिसके बाद डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
दोपहर में निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या150,153,137,138 पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया।इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान किया गया।वहीं बूथ संख्या 137,प्राथमिक विद्यालय डोंगरा पर प्रतिनियुक्त बायोमेट्रिक कर्मी से जिलाधिकारी ने टैब संचालन और सत्यापन की प्रक्रिया को परखने के क्रम में उन्हें फटकार लगाते हुए निर्वाचन कार्य में त्रुटिरहित और परिपक्व जानकारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के अति संवेदनशील 39 बूथ पर तीसरी आंख के द्वारा अर्थात लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा निगरानी की जा रही है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित … Read more
- अंचल में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार, ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के उद्देश्य से शनिवार को पोठिया अंचल सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजितपैग़म्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांति और भाईचारे … Read more
- मंत्री जनक राम ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण,मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टलबिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुँचे और कॉलेज परिसर में बनने वाले सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज के विद्यालय हितधारको की बैठक संपन्न हुईशनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में विद्यालय हितधारकों की एक बैठक आहूत की गई ।जिसकी अध्यक्षता डॉ मीना कुमारी ने की । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती … Read more
- ऑक्सफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्साकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शुक्रवार को सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस … Read more
- अररिया में दो लोगो की हत्या से हड़कंप,जांच में जुटी पुलिसएक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली जबकि दूसरे को जिंदा जलाया संवाददाता:अरुण कुमार अररिया जिले में दो अलग अलग व्यक्तियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों … Read more
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं … Read more