किशनगंज :पोठिया प्रखंड में उत्साहित मतदाताओं ने निर्भीक होकर किया मतदान,70.49% लोगो ने किया मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम एवं अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मतदान करने में महिलाएं रही अव्वल ,75.52% महिलाओं ने किया मतदान

किशनगंज /पोठिया

बिहार पंचायत के 9 वे चरण में आज किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने उत्साहित होकर मताधिकार का प्रयोग किया ।सुबह से ही मतदान केंद्रो पर मतदातओं की भीड़ मतदान करने के लिए उमड़ पड़ी। मालूम हो कि प्रखंड के 22 पंचायतों में 309 मतदान केंद्र बनाए गए थे।प्रखंड में कुल 70.49% प्रतिशत लगभग मतदान हुआ है । जिसमें 75.52% महिलाओं ने जबकि 65.46% पुरुषों ने मतदान किया है।हालाकि कई मतदान केंद्रो पर देर शाम तक मतदाता कतार में लगे हुए दिखे जिसकी वजह से कुछ प्रतिशत और बढ़ सकता है ।






मतदान केंद्र का जायजा लेते जिला पदाधिकारी

वहीं डीएम डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा पोठिया प्रखंड के टिपिझारी पंचायत अंतर्गत उच्च मध्य विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जालूचोक,वहीं नवकट्टा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डोंगरा(बूथ संख्या 137)तथा अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त भी कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम ने विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का औचक निरीक्षण भी किया।उन्होंने कतार में मत देने हेतु खड़े मतदाताओं से फीडबैक भी लिया।मतदान केंद्र पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया गया।डीएम ने मतदान संख्या 150 का निरीक्षण किया।यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था।लोगो को पूरे उत्साह और उत्सवी माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। जिसके बाद डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

दोपहर में निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या150,153,137,138 पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया।इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान किया गया।वहीं बूथ संख्या 137,प्राथमिक विद्यालय डोंगरा पर प्रतिनियुक्त बायोमेट्रिक कर्मी से जिलाधिकारी ने टैब संचालन और सत्यापन की प्रक्रिया को परखने के क्रम में उन्हें फटकार लगाते हुए निर्वाचन कार्य में त्रुटिरहित और परिपक्व जानकारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के अति संवेदनशील 39 बूथ पर तीसरी आंख के द्वारा अर्थात लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा निगरानी की जा रही है।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज :पोठिया प्रखंड में उत्साहित मतदाताओं ने निर्भीक होकर किया मतदान,70.49% लोगो ने किया मतदान