किशनगंज :सचिव दिवेश सेहरा ने की समीक्षा बैठक,मद्य निषेध चेकपोस्ट का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सचिव,अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार-सह-प्रभारी सचिव, किशनगंज जिला श्री दिवेश सेहरा द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में विभिन्न विभाग की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन,उपलब्धि और भावी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवम विभागीय अधिकारियों के साथ की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उत्पाद एवं मद्य निषेध,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, कोविड 19 टीकाकरण व टेस्टिंग,जिला आपूर्ति और जिला आपदा प्रबधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
प्रभारी सचिव ने उत्पाद विभाग के कार्यों के अंतर्गत मादक द्रव्य जब्ती,छापामारी,विनष्टिकरण,नीलामी, अधिहरण वाद,विभिन्न चेकपोस्ट पर जांच व फलाफल की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।वहीं जिला कल्याण अंतर्गत एससी -एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलो में राहत अनुदान वितरण, कांडो में कृत कार्रवाई ,आवंटन व्यय की समीक्षा की गई।






कोविड 19 टेस्टिंग,टीकाकरण की समीक्षोपरांत सेकंड डोज प्राथमिकता आधार पर देने, हर घर दस्तक अभियान की लक्ष्य अनुरूप सफलता हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। जिला आपूर्ति अंतर्गत पीडीएस डीलर के माध्यम से खाद्यान्न आपूर्ति,खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 धान अधिप्राप्ति अंतर्गत निबंधित कृषकों से धान खरीद, पैक्स ,मिलर टैगिंग,लक्ष्य अनुरूप धान अधिप्राप्ति व अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान, कोविड अनुदान आदि की समीक्षा की गई।


प्रभारी सचिव जिला में संबंधित विभाग के कार्य से संतुष्ट दिखे और डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को शत प्रतिशत लोगो तक पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करें।समीक्षात्मक बैठक के बाद प्रभारी सचिव ने उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के राज्य में प्रभावी शराबबंदी के अनुश्रवण के निमित विभिन्न चेकपोस्ट पर निरीक्षण हेतु निकले।साथ में जिलाधिकारी,अनुमंडलाधिकारी और अन्य पदाधिकारी भी थे।उन्होंने रामपुर चेकपोस्ट और फरिनगोला चेकपोस्ट पर वाहन,शराब जांच किए जाने का निरीक्षण किया। छापामारी के पिछले माह के आंकड़ा को देखा और चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल,होम गार्ड,उत्पाद कर्मियो से जानकारी लिया। जिसके बाद प्रभावी तरीके से चेकपोस्ट पर जांच हेतु आवश्यक निर्देश दिए।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









किशनगंज :सचिव दिवेश सेहरा ने की समीक्षा बैठक,मद्य निषेध चेकपोस्ट का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश