नवादा /रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम
नवादा जिला के रजौली अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार पीयूष और प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अनिल मिस्त्री ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण को लेकर जिले के सभी बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किया गया ।जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्र के 1794 बूथों पर शिविर का आयोजन हुआ इस दौरान नाम जोडे नाम सुधारने के लिए आवश्यक पत्र बीएलओ द्वारा जमा लिया गया ।
रजौली अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार पीयूष ने मतदाता सूची पुनः निरीक्षण कार्य को लेकर बूथों पर आयोजित कैंप का निरीक्षण किया साथ ही इस मौके पर रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री भी उपस्थित थे रजौली अनुमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है अनुमंडल के सभी बूथों पर विशेष दिवस का आयोजन किया गया है प्राथमिक विद्यालय हरदिया प्राथमिक उर्दू विद्यालय हरदिया इंटर विद्यालय रजौली मध्य विद्यालय घसियाडीह का स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और 1 जनवरी 2022 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु व पूर्व कर गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए सभी बीएलओ को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी ने कड़ा निर्देश दिए
