हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है
देश /डेस्क
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने देश के जबाजो को उनके अदम्य साहस एवं वीरता के लिए आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किया ।मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी और माता को सौंपा पुरस्कार।
वहीं जांबाज अधिकारी, मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को उनके असाधारण साहस, कर्तव्य के प्रति समर्पण और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत ‘शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया गया। वही नायब सूबेदार सोमवीर को शौर्य चक्र, लेफ्टिनेंट कर्नल अजय सिंह कुशवाह को ‘शौर्य चक्र’ ,कैप्टन महेश कुमार भूरे को शौर्य चक्र, मेजर के विजेन्द्र सिंह को शौर्य ,नायक नरेश कुमार को शौर्य चक्र, कर्नल ज्योति लामा को शौर्य चक्र,नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह को शौर्य चक्र,हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है ।
जबकि बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान को आज ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा. बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे और उन्होंने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. अभिनंदन ने Mig-21 से F-16 को मार गिराया था. इससे दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी. इसका कारण ये था कि F-16 बहुत ही एडवांस्ड लड़ाकू विमान था, जिसे अमेरिका ने बनाया था. जबकि Mig-21 रूस का बनाया 60 साल पुराना विमान था।इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।