नवादा :मांगा पानी तो मिली ठुकाई, पूरे परिवार की पिटाई कर किया घायल

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा नगर थाना क्षेत्र के ननोरा गांव में बोरिंग ऑपरेटर की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरिंग ऑपरेटर से पानी मांगने पर युवक और उसके परिजनों की जम कर पिटाई कर दी ।जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।बोरिंग ऑपरेटर एवं अन्य की पिटाई से घायल नवल किशोर ने बताया कि छठ के मौके पर सड़क कि साफ सफाई के लिए उसने नल जल योजना के तहत बने बोरिंग अप्रेटर से पानी खींचने के लिए जल आपूर्ति  करने का आग्रह किया लेकिन बदले में ऑपरेटर ने नवल किशोर को गाली गलौज किया और उसके बाद पिटाई कर दी ।






नवल ने बताया कि छठ घाट पर अर्घ देने जाते समय पंप ऑपरेटर सरयू प्रसाद ने सभी को गाली गलौज किया फिर अगले दिन में इसी प्रकार घाट पर जाते समय पूरे परिवार का गाली गलौज किया जब ऐसा करने पर मना करने का प्रयास किया गया तब पंप ऑपरेटर सरयू प्रसाद ने बेटा पत्नी और बेटी के साथ पूरे परिवार को के डंडे से पीट कर घायल कर दिया सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वहीं पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है ।पीड़ित ने कहा की थाना में आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई