नवादा :भूमि विवाद में एसएसबी जवान के पिता की हत्या,एक घायल ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

जमीन विवाद में एसएसबी जवान के पिता की गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नानुबिघा गांव की है । जहा पाटीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

मृतक के बेटे अजय कुमार के मुताबिक पटीदारों से मात्र 6 कट्ठा जमीन के लिए लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी अकबरपुर थाना को 4 दिन पहले ही दे दी गई थी ।लेकिन पंचायत चुनाव के कारण पुलिस ने चुनाव के बाद मामले को देखने की बात कही थी आज सुबह से ही दोनों पाटीदारों में विवाद हो रहा था मामले की जानकारी देने के लिए मृतक का बेटा एसएसबी जवान अजय कुमार ने अपने परिजनों को लड़ाई ना करने के सलाह देकर अकबरपुर थाना को सूचित करने चला गया ।

इस बीच दोनों पाटीदारों में विवाद बढ़ गया और एक पाटीदार नरेश सिंह सरपंच है के कहने पर विक्की,अरविंद प्रवीण और एक अन्य भतीजे ने मिलकर अपने चाचा की हत्या कर दी।थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से मृतक और उनके भाई के गर्दन पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायलों में सिपाही के पिता को डॉक्टर ने नवादा सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया ।जबकि उसके भाई को गंभीर अवस्था के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है और कारवाई की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :भूमि विवाद में एसएसबी जवान के पिता की हत्या,एक घायल ,जांच में जुटी पुलिस