बंगाल :बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ नक्सलबाड़ी में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई, रैली,

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हुआ है, उसने पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है, आम हिन्दू में आक्रोश व्याप्त है। और इस्कॉन के मंदिर में जिस प्रकार साधुओं को घेर कर मारा, उससे पूरे विश्व के लोग गुस्सा है और लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में भी हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां हिन्दुओं के साथ हुए इस्लामी अत्याचारों और नरसंहार की आलोचना भी कर रहे हैं।







इसी क्रम में गुरुवार को नक्सलबाड़ी में विश्व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिर में हुई तोड़फोड़ और हिंसक घटनाओं के विरोध में एक विशाल रैली निकाली गयी। यह रैली नक्सलबाड़ी के रथखोला मोड़ से शुरू होकर पानीघाटा मोड़ पहुंचने के बाद संपन्न हुई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी भी दी कि अगर बांग्लादेश अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आएगा तो विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश कूच करने को बाध्य होगा।


इस दौरान नक्सलबाडी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों के साथ जघन्यतम अत्याचार किए जा रहे हैं। हिंदुओं के मठ-मंदिर को तोड़ा जा रहा है। दुर्गा माता के पंडाल में पत्थरबाजी के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई। हिंदुओं की हत्या की गई और हिंदू बहनों के साथ दरिंदगी की गई है। जोकि विश्व हिंदू परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि बांग्लादेश से जो हमारे मैत्री संबंध चल रहे हैं, उनको तत्काल खत्म किया जाए। उसके साथ दुश्मन देश की तरह व्यवहार किया जाए। इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र संघ में भी बांग्लादेश के खिलाफ लिखा जाए और उसके ऊपर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में देश आजाद के बाद देश में बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था तो आज भारत में मुस्लिम क्यों रह रहा है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान, केरल, जम्मू कश्मीर में आज हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिस भी इस्लामिक देश में हिंदू रह रहा है उसे भारत की नागरिकता तुरंत मिलनी चाहिए और भारत में रह रहे मुसलमानों को तुरंत इस्लामिक देशो में भेज देना चाहिए। वहीं माटीगाड़ा -नक्सलबाडी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा पंडालों में दुर्गा मूर्तियां तोड़ी गई व हिंदुओं के पर अत्याचार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही हिंदू बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ तो अब वहां आम बात हो गई है। हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर तोड़ने वालों और हिंदुओं की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की जरूरत है।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नक्सलबाडी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद व गौरव दे के अलावा , माटीगाड़ा -नक्सलबाड़ी भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन , नेशनल काउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ, भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई, टीकाराम दहाल, भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल :बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ नक्सलबाड़ी में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई, रैली,